देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बड़ी रैली को संबोधित करने को देहरादून पहुंच चुके हैं।
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के 12:45 बजे पहुँचने पर विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और अन्य लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। जिसके बाद पीएम मोदी एमआई 17 हेलीकॉप्टर में सवार होकर जॉलीग्रांट से देहरादून के लिए रवाना हुए।
देहरादून में आयोजित एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी वापस 3:35 पर हेलीकॉप्टर से जॉलीग्रांट पहुंचेगे। और फिर विशेष विमान द्वारा दिल्ली को रवाना होंगे।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव डॉ0 सुखबीर सिंह, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।