उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराजनीति
पीएम मोदी ने गढवाली से शुरू किया संबोधन, कविता की पंक्तियों से किया खत्म


पीएम मोदी ने गढवाली से शुरू किया संबोधन, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
देहरादून। देहरादून के परेड़ मैदान से पीएम मोदी ने जनता को अपना संबोधन गढ़वाली में शुरू किया।
उन्होंने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि सभी दाना सयाणौं, दीदी भुलियों, चची बौडियों और भै बैणों आप सबूथै म्यारू प्रणाम। मिथै भरौसा छै कि आप लोग कुशल मंगल होला। मी आप लोगों थै सेवा लगौणू छौ। आप स्वीकार करा। इसके बाद पीएम मोदी ने हिंदी में अपना भाषण दिया।
उनके संबोधन का यह वीडियो भाजपाईयों द्वारा सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया गया है। जिसे लोग खूब देख रहे हैं। दरअसल प्रधानमंत्री और उससे पहले मुख्यमंत्री बनने से पहले मोदी ने उत्तराखंड में काफी वक्त बिताया है।
जिस कारण वो यहां की बोली-भाषा और स्थानीय इलाकों के नामों को भी अच्छी तरह जानते हैं। इसलिए उन्होंने गढवाली से अपना भाषण शुरू किया। और विकास परियोजनाओं से संबधित इलाकों के नाम भी बिना पढे आसानी से साफ बोले।
कविता की पंक्तियों से किया संबोधन खत्म
जहां पवन बहे संकल्प लिए, जहां पर्वत गर्व सिखाते हैं
जहां ऊंचे नीचे सब रास्ते, बस भक्ति के सुर में गाते हैं
उस देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्यवाद हो जाता हूं
है सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं
है बाद में मेरा सौभाग्य मेरा मैं तुमको शीश नवाता हूं और धन्य धन्य हो जाता हूँ
मंडवे की रोटी, हड़के की थाप,
हर एक मन करता शिवजी का झाप
ऋषि मुनियों की है ये तपोभूमि
कितने वीरों की ये जन्मभूमि
मैं तुमको शीश नवाता हूं। मैं तुमको शीश नवाता हूं….

