
डोईवाला। पुलिस ने थाना रायवाला मे पंजीकृत मु0अ0स0 01/20 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 बनाम जोगेन्द्र आदि से सम्बन्धित आरोपी नरेश शर्मा, चन्दन कुमार, तिलक राज, माननीय न्यायालय मे अपने वकील के माध्यम से ऋषिकेश मे आत्मसमर्पण करने की फिराक मे घूम रहे थे। सुरागरसी पतारसी करते हुये उक्त तीनो अभियुक्त गणो को आत्मसमर्पण करने से पूर्व ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणो को समय से माननीय न्यायलय पेश किया जाएगा।
*अभियुक्त गणो का आपराधिक इतिहास/अपराध का तरीका*
अभियुक्त गणो द्वारा थाना रायावाला क्षेत्रान्तर्गत उमा विहार कालोनी मे एयरवे इण्टर प्राईजेज नाम से कम्पनी खोल रखी थी, जिसकी आड मे अभियुक्त गणो द्वारा गिरोह बनाकर अधिक से अधिक लोगो को जोडने का लालच देकर उनके द्वारा जमा रूपये को 15 दिन के भीतर डेढ गुणा रूपया करने का लालच देते हुए लोगों से 46 लाख 03 हजार 500 रूपये हड़प लिए। अभियुक्त गणो के विरूध मु0अ0स0 99/19 धारा 420 भादवि0व धारा 45S/58B(5)(A) भारतीय रिर्जव बैंक अधिनियम पंजीकृत किया गया । जिनके विरूध आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित करने के पश्चात अभियुक्त गणो के विरूध थाना रायवाला पुलिस द्वारा मु0अ0स0 01/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम जोगेन्द्र आदि पंजीकृत किया गया,।
*गिरफ्तार अभियुक्त गणो का नाम पता-*
1- नरेश शर्मा पुत्र हरिचन्द्र शर्मा निवासी ग्राम रजना तला थाना पिल्लू खेडी मन्डी जिला जीन्द हरियाणा
2- चन्दन कुमार अरोडा पुत्र चरण दास अरोडा निवासी म0न0 114 राजहंस विहार विकासनगर थाना उत्तमनगर नई दिल्ली
3- तिलकराज पुत्र रामनिवास निवासी 2420 अलेवा थाना अलेवा जिला जीन्द हरियाणा ।
*पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष राकेश शाह
2. व0उ0नि0 कुन्दन राम
3. हे0का0 91 सुरेन्द्र सिहं
4. कानि0 376 अखिलेश
5. कानि0 06 राजेन्द्र उनियाल
*थाना रानीपोखरी*
देहरादून