अपराधउत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई
डोईवाला। कुछ लोग अभी भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने के बाज नहीं आ रहे हैं।
जिस कारण पुलिस को एक्शन मोड़ में आना पड़ रहा है। रानीपोखरी पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन में 2 व्यक्तियों पर धारा 188 आईपीसी के अंतर्गत कार्यवाही की है। और एमबी एक्ट के अंतर्गत अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिसमें 1 वाहन सीज, 4 के चालान और 1 वाहन से एक हजार रूपए संयोजन शुल्क लिया गया। पुलिस आगे और भी कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
उधर डोईवाला, भानियावाला, जौलीग्रांट, रानीपोखरी मुख्य मार्ग सूने रहे। एक्का दुक्का वाहन ही सड़कों पर नजर आए। और प्रमुख चौराहों पर पुलिस मुश्तैद रही।