होम डिलेवरी में पुलिस करेगी मदद, ये होगी नई व्यवस्था, देखें अपने क्षेत्र की किराने की दुकान का नाम और फ़ोन नम्बर

7 से 10 बजे तक दुकानों में भीड़ न लगे इसलिए की जा रही नई व्यवस्था
डोईवाला। बाजारों में सामान खरीदने को लग रही भीड़ कम करने के लिए पुलिस अब लोगों के घर जाकर सामान उपलब्ध करवा रही है।
रानीपोखरी पुलिस ने 06 परिवारों को उनके फोन पर घर पर जरूरी सामान उपलब्ध करवाया है। पुलिस ने नागेंद्र भट्ट, पीएस भट्ट निवासी रानीपोखरी, विजय लक्ष्मी, निवासी दोनाली, रानीपोखरी, नितिन मनवाल निवासी लिष्ट्राबाद रोड, राजपाल मनवाल, सुरेंद्र रावत निवासी घमंडपुर को आवश्यक सामान उनके घर पहुंचाया है।
थाना रानीपोखरी द्वारा रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत चिन्हित राहुल गौड़ जनरल स्टोर, रानीपोखरी एवं दीपक ट्रेडर्स नागाघेर से कॉलर द्वरा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार सामान प्राप्त कर डिलीवर बॉय की सहायता से घर पर सामान उपलब्ध कराकर होम डिलीवरी कराई गई।
बात दें कि अब बाजारों में लगने वाली भीड़ कम करने को क्षेत्र के हिसाब से दुकानों को चिन्हि्त किया जा रहा है। जिसकी पूरी सूची लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसमें उस क्षेत्र के चिन्हि्त दुकानदार का नंबर दिया जाएगा।
उस नंबर पर फोन करने के बाद ग्राहक का सामान पैक किया जाएगा। जिसके बाद मदद के रूप में पुलिस गाड़ी से सामान लेकर घर आएगी। और लोगों को सामान मिल सकेगा।
इन्होंने कहा
सुबह 7 से 10 बजे तक दुकानें खुली हैं। चिन्हि्त दुकानदार को फोन करके समान घर पहुंचाने की फिलहाल कोई जानकारी उनके पास नहीं है। लक्ष्मीराज चौहान, एसडीएम डोईवाला।
चिन्हि्त दुकानों को लोगों द्वारा फोन से सामान की जानकारी देने के बाद ग्राहक का समान पैक करके उसके घर भिजवाया जा रहा है। जिसमें पुलिस मदद कर रही है। राकेश शाह, थानाध्यक्ष रानीपोखरी।