अठुरवाला में दिन-दहाडे हुई चोरी की घटना, जांच में जुटी पुलिस

डोईवाला। अठूरवाला के सुनार गांव में चोरो ने एक बंद मकान में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए गोल्ड की ज्वेलरी के साथ नगदी हाथ साफ किया।
मामला डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत सुनारगांव का है, जहां चोरों द्वारा लाखों की चोरी कर पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी है। कोतवाली पुलिस के साथ जोलीग्रांट पुलिस चौकी के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे है।
मकान मालकिन सरिता बिष्ट के पति युद्धवीर सिंह विदेश में होटल में काम करते है, जबकि ससुर पोस्ट ऑफिस से सेवानिवृत्त है। सरिता बिष्ट सुबह अपनी देवरानी के यहा सुधोवाला देहरादून गयी थी, जब शाम को वह घर पहुंचे तो चोरी का पता चला।
घटना की जानकारी पीडित परिवार ने स्थानीय सभासद प्रदीप नेगी को दी, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना डोईवाला पुलिस को दी, जिसके बाद हरकत मे आई पुलिस ने जांच शुरु कर संदिग्ध लोगो से पुछ्ताछ शुरु कर दी है। डोईवाला कोतवली इंस्पेक्टर राकेश गुंसाई ने बताया कि पुलिस तफ्तीश में जुटी है, ओर जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जायेगा। उधर चौकी इंचार्ज शांति प्रसाद चमोली ने कहा कि मकान से ज्वेलरी चोरी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Great post, I think website owners should learn a lot from this web blog its real user pleasant.
We stumbled over here by a different website and thought I may as well check things out. I like what I see so now i’m following you. Look forward to checking out your web page again.
Hi there, just was aware of your blog through Google, and located that it is truly informative. I am going to watch out for brussels. I’ll appreciate for those who continue this in future. A lot of people shall be benefited out of your writing. Cheers!