डोईवाला प्रेस क्लब के भवन निर्माण की कवायद तेज

Doiwala. डोईवाला क्षेत्र में प्रेस क्लब के भवन निर्माण को लेकर पत्रकारों की एक बैठक का आयोजन नगर सभागार डोईवाला में किया गया।
जिसमें पत्रकारों ने भवन निर्माण को लेकर अपने विचार रखे। पत्रकार राजेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए करीब एक बिघा भूमि मिल चुकी है। जिस पर भवन निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भवन निर्माण की घोषणा भी की है। नवल किशोर यादव ने कहा कि डोईवाला हर मामले में तेजी से विकसित हो रहा है। और तमाम संस्थानों के पत्रकार यहां कार्य कर रहे हैं। इसलिए अब डोईवाला में प्रेस क्लब होना चाहिए। चंद्रमोहन कोठियाल ने कहा कि प्रेस क्लब का उद्देश्य पत्रकारों और समाज के हित के लिए होना चाहिए। दूसरे पत्रकारों ने भी विचार रखे।
इस अवसर पर अंजना गुप्ता, प्रीतम वर्मा, जावेद हुसैन, संजय राठौड, राजकुमार, अग्रवाल, विजय शर्मा, अश्विनी गुप्ता, भारत मनवाल, महेंद्र चौहान, चमनलाल कौशल, पवन सिंघल, विक्रांत आदि उपस्थित रहे।