उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराजनीति

(Rahul Gandhi will come to Dehradun Tomorrow) राहुल गांधी का एयरपोर्ट पर कल कांग्रेस के दिग्गज नेता करेंगे स्वागत

Listen to this article

डोईवाला। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के कल के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

राहुल गांधी विशेष विमान से कल दोपहर एक बजे के लगभग जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करेंगे। एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से देहरादून में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे।

बीते 4 दिसंबर को भाजपा को जीत की राह पर लाने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून में एक बड़ी रैली की थी।  जिसके बाद अब राहुल गांधी देहरादून में आयोजित रैली को संबोधित कर 16 दिसंबर 1971 को  भारत-पाकिस्तान के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत को मिली जीत को याद करते हुए सैनिकों और परिवारजनों को सम्मानित करेंगे।

देहरादून में रैली को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी वापस हेलीकॉप्टर से जौलीग्रांट पहुंचेंगे। और शाम साढे तीन बजे चाटर्ड विमान से दिल्ली को रवाना होंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष व हरीश रावत द्वारा स्वागत किया जाएगा। कांग्रेस ने देहरादून में अधिक भीड़ जुटाने को क्षेत्र में काफी प्रचार-प्रसार किया है।

ये भी पढ़ें:  पुलिस ने नबालिग लड़की को भगाने वाले दो आरोपी दबोचे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!