
शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ी
देहरादून। बृहस्पतिवार के पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। और रूक-रूककर हल्की बूंदा-बांदी हुई।
जिस कारण पारा लुढक गया। जिससे लोगों को काफी ठंड़ का एहसास हुआ। शीतलहर और बूंदा-बांदी से अधिकतम तापमान में लगभग 9 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोब के असर के कारण मौसम ने करवट ली है। बुधवार को अधिकतम तापमान 29.2 था। जबकि बृहस्पतिवार को बूंदा-बांदी और शीतलहर के बाद अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक नीचे गिर गया। जबकि एयरपोर्ट मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री दर्ज किया।