
आविभाजित उत्तर प्रदेश में मसूरी विधान सभा में तीन बार विधायक और और मंत्री रहे स्वo राजेंद्र शाह की 12 वीं पुणयतिथि पर रानीपोखरी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने छेत्र के विकास के लिए कई कार्य लिए।
कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, यमनोत्री विधायक केदार सिह, दान सिंह रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य रानी पोखरी अनिता सेमवाल, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल, दीवान सिंह रावत, सुनील शाह, राजेंद्र शाह मेमोरियल समिति अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, जिला कोपरेटिव बैंक अध्यक्ष अमित शाह, प्रेम पुंडीर, धर्मेंद्र सिंह रावत, विजय भट्ट, ममता नयाल, विनय कंडवाल, सम्पूर्ण रावत, संदीप जायसवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अमित शाह ने महिला समूह को पांच लाख धनराशि के चैक वितरित किए।