
देहरादून। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एयरपोर्ट पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
राजनाथ सिंह वायु सेना के विशेष विमान से सुबह 11:40 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रोटोकाल मंत्री धनसिंह रावत ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद वो वायु सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर में सवार होकर देहरादून में आयोजित राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राजनाथ सिंह वापस शाम 3:15 पर एयरपोर्ट पहुंचे। और 3:30 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर एसपी देहात परमिंदर डोभाल, एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान आदि उपस्थित रहे।