
Dehradun. आन्दोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी द्बारा शहीद स्मारक मेँ कोर कमेटी क़ी बेठक का आयोजन किया।
आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बीते 05-दिसम्बर को राज्य आन्दोलनकारी संयुक्त संगठन के बेनर तले 08-सूत्रीय मांग को लेकर विधान सभा घेराव किया गया था। विधान सभा घेराव के उपरांत राज्य आन्दोलनकारियों के साथ कैबिनेट मंत्राी डा० धन सिंह रावत व विधायक धर्मपुर विनोद चमोली व जिला प्रशासन के साथ 08-बिन्दुओं के मांग पत्र के साथ वार्ता हुई थी। उसमे मंत्राी व विधायक धर्मपुर विनोद चमोली ने सत्र क़ी समाप्ती के उपरांत आगामी 20-22 तारीख़ के बाद सरकार, शासन व राज्य आन्दोलनकारियों के शिष्टमंडल मिलकर वार्ता आयोजित होगी।
जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों क़ी नजर अब सरकार क़ी औऱ है कि वह कब सकारात्मक कदम उठाती है। कोर कमेटी मेँ सभी ने राज्य के हितों के साथ राज्य आन्दोलनकारियों के बिन्दुओं पर गहनता से विचार कर शीघ्र निर्णय ले औऱ एक बड़ी लकीर खींचे। कोर कमेटी ने निर्णय लिया कि यदि मंत्री व सरकार ने अब भी वादा खिलाफी क़ी तो वों माफ करने के लिए कोई गुंजाइश नहीं होगी बल्कि एक बिगुल बजाकर पूरे प्रदेश क़ी जनता को इन सभी बिन्दुओं से अवगत कराएंगे। बेठक मेँ जगमोहन सिंह नेगी, वेद प्रकाश शर्मा, डा० अमर सिंह अहितान, रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुक्ररेती, विनोद असवाल, जबर सिंह पावेल, हरजिंदर सिंह विक्रम भंडारी, प्रभा नैथानी, सुलोचना भट्ट , चंद्रकांता बेलवाल, सतेन्द्र नोगाई , हरी सिंह मेहर , प्रभात डड्रियाल, जीत्पाल बर्त्वाल, सुरेश नेगी, जयदीप सकलानी, उपेन्द्र सेमवाल आदि उपस्थित रहे।