
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच के पूर्व उपाध्यक्ष व चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी समिति के अध्यक्ष जे पी पाण्डे को श्रद्धांजलि दी गई।
जेपी पांडे (65) की हरिद्वार दुर्घटना मेँ निधन होने पर गहरा दुःख जताते हुए श्रद्धांजली अर्पित की गई। रविवार की रात्रि विवाह समारोह मेँ शामिल होने जाते हुए उनके दोपहिया वाहन से कार के साथ टक्कर हो जाने के कारण देहांत गया था। राज्य आन्दोलन मेँ अग्रणीय भूमिका निभाने वाले अंतिम दिनो तक भी राज्य आन्दोलनकारियों के कल्याण के लिए सक्रिय रहे। राज्य आन्दोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुक्ररेती ने कहा कि सबकी जिम्मेदारी हेँ कि उनके विचार ओर लड़ाई को आगे मुकाम पर पहुंचाएंगे।
प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि पाण्डे जी पिछले 16-वर्षो से मंच के साथ राज्य से जुड़े व राज्य आन्दोलनकारियों के लिए लगातार समन्वय बनाकर रखा। चाहे चिन्हीकरण का मामला रहा हो या फिर लोक सेवा आयोग मेँ समूह गा के लिए या फिर राजधानी गैरसैण की आवाज को उठाना हो। आज राज्य आन्दोलनकारी मंच से सुबह 10-30 बजे देहरादून से उनके अंतिम यात्रा मेँ शामिल होने हरिद्वार प्रस्थान किया। कनखल श्मशान घाट पर काफी संख्या मेँ राज्य आन्दोलनकारी देहरादून , उत्तरकाशी , ऋषिकेश , रायवाला , कोटद्वार व अन्य जिलों से उन्हें श्रद्धांजली अर्पित करने पहुचे।
राज्य आन्दोलनकारी मंच की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित कर वालों मेँ जगमोहन सिह नेगी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , ओमी उनियाल , जबर सिह पावेल , लोक बहादुर थापा , मधु डबराल , सावित्री नेगी हरिद्वार से मंच के जिला अध्यक्ष डा० अमर सिह अह्तियान , उत्तरकाशी से लक्ष्मण सिह भंडारी , रुड़की से हर्षपति काला , उक्रांद के डा० कृपाल सिह , मोहन रावत सुदेश सिह , विनोद असवाल व जीतपाल के साथ ही प्रभात डड्रियाल व हरिद्वार के आन्दोलनकारी व समाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।