राज्य स्थापना दिवस पर कल दून पहुंचेंगे राजनाथ सिंह


देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल देहरादून पहुंचेंगे।

उनके कार्यक्रम को लेकर पुलिस, प्रशासन और संबधित एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर जरूरी तैयारियां की। सेना के अधिकारी भी कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट पर स्थिति का जायजा लेते रहे। राजनाथ सिंह वायु सेना के विशेष विमान से कल सुबह 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल बेबी रानी मोर्य के द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।

जिसके बाद रक्षामंत्री वायु सेना के हेलीकॉप्टर से जौलीग्रांट से देहरादून के लिए उड़ान भरेंगे। शक्रवार के दिन उनके कार्यक्रम को लेकर पुलिस, प्रशासन और संबधित सुरक्षा एजेंसियों के लोगों ने रिहर्सल की। राजनाथ सिंह राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 2 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस दौरान एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों का सख्त पहरा रहेगा।
सड़क मार्ग रहेगा स्टेंड बॉय मोड में
डोईवाला। रक्षामंत्री विशेष विमान से उतरने के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा जौलीग्रांट से देहरादून जाएंगे। और एयरपोर्ट पर उनकी वापसी भी हेलीकॉप्टर से ही होगी। लेकिन मौसम खराब या अन्य कारणों के चलते सड़क मार्ग को स्टेंड बॉय मोड में रखा जाएगा।


buy cialis on line Takeshita M, Takashima S Harada U Shibata E Hosoya N Takase H et al