डोईवाला हिन्दू संगठनों ने निकाली श्री राम की भव्य शोभा यात्रा

डोईवाला। विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिंदू संगठनों ने श्री राम जन्मभूमि समर्पण अभियान के तहत डोईवाला से रानीपोखरी तक जन जागरण रैली निकालकर श्री राम मंदिर निर्माण के लिए नागरिकों को जागरूक किया।
कुड़कावाला शिव मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होकर प्रेम नगर, मिल रोड, डोईवाला चौक,भानियावाला, जौलीग्रांट होती हुई रानीपोखरी भोगपुर में संपन्न हुई।
इस अवसर पर जगह जगह पर नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा से शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान चलाने की बात भी की गई।
इस अवसर पर बजरंग दल अध्यक्ष नरेश कुमार ,अंकित राजपूत, हिमांशु, सोहन सिंह, राकेश राजपूत, धीरेंद्र पवार मुख्य विशेषकार्य अधिकारी मुख्यमंत्री, राज्य मंत्री करण वोहरा, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, भारत मनचंदा प्रदेश संयोजक युवा मोर्चा,सुषमा चौधरी, संदीप सिंह सन्नी,अशोक कुमार,पंकज शर्मा,मनीष कुमार,भावना शर्मा,जगन रावत,ललित जोशी सहित सैंकड़ो हिंदूवादी कार्यकर्ता उपस्थित थे।