अपराधउत्तर प्रदेशदेहरादून
रानीपोखरी पुलिस ने पकड़ी 20 पेटी अंग्रेजी शराब, {अनुमानित कीमत एक लाख बीस बजार रुपए}

डोईवाला। रानीपोखरी पुलिस ने कुल 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिसकी अनुमानित कीमत 120000/-00 (एक लाख बीस बजार रुपए) बताई गई है।
पुलिस ने चैकिंग के दौरान रात्रि सवा एक बजे के लगभग जाखन नदी पुल के पास वाहन संख्या यूके-17-CAसी ए-3331 टाटा एस को रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक जाखन नदी पुल के पूर्वी छोर पर वाहन को खडा कर जंगल में कूदकर फरार हो गया। वाहन को चेक करने पर उसमें 15 पेटी अंग्रेजी शराब नॉटी बॉय(720 पव्वे)
व 05 पेट्टी अंग्रेजी शराब 8 पीएम (240 पव्वे) कुल 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिस सम्बन्ध में थाना में मु0अ0सं0 01/2021 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात वाहन चालक पंजीकृत किया गया। फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।