उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
ओल्ड क्लोथस कैंप लगाकर लोगों को कपड़े बांटे

डोईवाला। हिमालय पुत्र, जलधारा और टीम नेचर संस्था द्वारा रानीपोखरी के शान्तिनगर और डांडी के दुजियावाला गांव मे 150 से अधिक जरूरतमंद लोगों को ओल्ड क्लोथस डोनेशन कैम्प लगाकर कपड़े वितरित किये गए।
इस अवसर पर एवेन्यू सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने सभी संस्थाओं के सदस्यों का सामाजिक कार्य करने के लिये धन्यवाद व सम्मान किया। मौके पर नवीन बंगवाल, शैलेन्द्र, आशीष रतुड़ी, कुलदीप, लक्ष्मी बिष्ट, रश्मि, अमीषा, सिया थपलियाल, पुजा गुनसोला, भारती गुनसोला, नीरज, युद्धवीर सिंह मौजूद रहे।