
रानीपोखरी में खाली पड़े खेतों में उगी झाड़ियों में आग से उठा धुंए का गुब्बार
देहरादून। रानीपोखरी पुलिस थाने से पहले इंटर कॉलेज के पास खाली पड़े खेतों में उगी झाड़ियों में लगी आग से चारों तरफ धुंआ ही धुंआ फैल गया।
सूचना पाकर फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभाला। लेकिन एक दमकल वाहन से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद ऋषिकेश से भी एक दमकल वाहन को बुलाया पड़ा। रानीपोखरी दमकल वाहन और एक ऋषिकेश से आए दमकल वाहनों ने आग बूझाने की कोशिश की।
बृहस्पतिवार शाम करीब तीन बजे के लगभग देहरादून-ऋषिकेश मुख्य मार्ग के किनारे रानीपोखरी में खाली पड़े खेतों में उगी झाड़ियों में आग लगने से हड़कंच मच गया। जिसके बाद फायद ब्रिगेड ने मोर्चा संभाला। खाली पड़े खेतों में उगी झाड़ियों में आग की लपटें काफी ऊंचाई तक जा रही थी।
झाड़ियों में भड़की आग इतनी भयंकर थी कि खेतों में जो बड़े पेड़ खड़े थे। उनमें में कई फिट ऊंचाई तक आग धधक गई। फायर बिग्रेड को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तापमान बढने के साथ ही आग की घटनाओं में भी इजाफा होने लगा है। और फायर बिग्रेड मुस्तैद है।
जंगलों के साथ ही दूसरे स्थानों पर भी आग की घटनाएं बढी हैं। रानीपोखरी में इससे पहले भोगपुर क्षेत्र में भी आग की घटनाएं हो चुकी हैं। रानीपोखरी फायर इंचार्ज डीपी डंगवाल ने कहा कि तीन बजे के लगभग आग लगी थी। जिसे बुझाने में दो दमकल वाहनों को दो घंटों से अधिक का समय लगा।