

डोईवाला। रानीपोखरी थाना पुलिस ने रानीपोखरी इठारना मार्ग से चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरव गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता निवासी रखवाल गांव, थाना रानीपोखरी ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा था कि उनकी दुकान में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ली गई थी। जिस पर मु0अ0सं0 49/2020 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने चोरी के आरोपियों में से एक आरोपी राजेन्द्र सिह (42) गुसाई पुत्र स्व0 कुंवर सिह गुसाई निवासी भरसौड तहसील, लैंसडाउन पौडी को रात्रि 1:25 बजे इठारना रोड से गिरफ्तार किया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने और उसके दोस्त देवेन्द्र पुत्र हुकम सिह निवासी ग्राम हसन अलीपुर नंगीना बिजनौर ने रानीपोखरी क्षेत्र में एक दुकान के अन्दर से ताला तोडकर चोरी कर गल्ला साफ कर लिया।
चोरी के माल में से देवेंद्र द्वारा गिरफ्तार राजेंद्र पांच हजार रूपए दिए थे। पुलिस ने आरोपी के पास से गौरव कुमार का आधार कार्ड, पैन कार्ड, आइडी रोडवेज, राशन कार्ड, गैस बुक, बिजली व पानी के बिल की प्रति, स्टैम्प पेपर आदि भी बरामद किए हैं।

