
डोईवाला। स्वदेशी जागरण मंच ने ऋषिकेश को पिंक सिटी जयपुर की तर्ज पर ऋषिकेश को ऑरेंज सिटी बनाने की मांग की है।
मंच के विभाग संयोजक देहरादून अरविंद नेगी के नेतृत्व में ऋषिकेश की महापौर अनीता मंगाई को इस संबध में एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें ऋषिकेश को ऑरेंज सिटी बनाने की मांग करने हुए समर्थन दिया गया। नेगी ने कहा कि जिस तरह जयपुर को पिंक सिटी का दर्जा दिया गया है। उसी तरह ऋषिकेश को भी ऑरेंज सिटी बनाया जाना चाहिए।
मौके पर जिला संयोजक सूरज बिजल्वाण, जिला संघर्ष वाहिनी प्रमुख अनिल फर्स्वाण, नगर संयोजक सुनील कुमार, महिला प्रमुख उषा असवाल, पुष्पा पांडे जी, जिला संपर्क प्रमुख सौरभ मिश्रा, प्रदीप धस्माना, राजेश कोठियाल, दिनेश शर्मा, कुलदीप टनटन, गौरव देशवाल, सौरभ आदि उपस्थित रहे।