
डोईवाला। जौलीग्रांट हिमालयन अस्पताल चौक से सीधे दिल्ली के लिए जल्द ही रोड़वेज बस सेवा शुरू होने की उम्मीद जगी है।
जौलीग्रांट के आदर्शनगर निवासी भगीरथ ढौंडियाल ने इस संबध में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करते हुए कहा था कि जौलीग्रांट में अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, एयरपोर्ट और कई दूसरे व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। लेकिन लोगों को रोड़वेज से दिल्ली जाने को देहरादून, ऋषिकेश या हरिद्वार जाकर वहां से रोड़वेज की बस पकड़नी पड़ती है। इसलिए जौलीग्रांट से सीधे दिल्ली की बस सेवा शुरू की जानी चाहिए।
सीएम हेल्पलाइन पर इस संबध में शिकायत किए जाने के बाद सहायक महाप्रबधंक ने परिवहन निगम उत्तराखंड के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कहा है कि जौलीग्रांट में हिमालयन अस्पताल, एयरपोर्ट आदि होने के कारण वहां के लोगों के लिए जौलीग्रांट से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू की जानी चाहिए। जिसके बाद अब जौलीग्रांट से दिल्ली से लिए रोड़वेज बस सेवा शुरू होने की उम्मीद जगी है।