उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्म

आरएसएस व बजरंग दल ने डोईवाला में शौर्य दिवस मनाया

Listen to this article

डोईवाला। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा शौर्य द्वारा मनाया गया।

जौलीग्रांट से लेकर प्रेमनगर डोईवाला तक रैली निकालते हुए आरएसएस व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम के नारे लगाए।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति नारे और देशभक्ति गीत भी गाए। रैली निकालते हुए कार्यकर्ताओं ने देश को अखंड रखने का संकल्प भी लिया।

इस दौरान  विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख भारत गगन, प्रांत उपाध्यक्ष संध्या कौशिक, प्रांत संयोजिका दुर्गा वाहिनी नीलम, प्रांत सहमंत्री दिलिप मिश्रा,

जिलामंत्री एके सिहं, प्रखंड मंत्री सतबीर सिंह मखलोगा, सहमंत्री अभिषेक चौहान, गणेश शास्त्री, भावना ठाकुर, सन्नी प्रधान आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  फिर एक्शन मोड में स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार, नैनीताल जिला अस्पताल में अव्यस्थाओं पर लगाई अधिकारियों को फटकार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!