उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराजनीति

बुल्लावाला में शहीद उधम सिंह की 122वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देकर याद किया

Listen to this article

डोईवाला। बुल्लावाला में शहीद उधम सिंह का 122वीं पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शहीद स्मारक पर जाकर बुल्लावाला में शहीद उधम सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा कि 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के मौके पर जलियांवाला बाग में कुछ लोग रोलैट एक्ट का विरोध करने जमा हुए लेकिन इस बाग को जनरल डायर की टुकड़ी ने घेर लिया और डायर ने लोगों पर बिना किसी चेतावनी के अंधाधुंध गोलियां चलाने का आदेश दिया जिसमें एक हजार लोगों से ज्यादा की मौत हुई और 1200 से ज्यादा घायल हो गए थे।

इस घटना के बाद ऊधम सिंह ने क्रांतिकारी बनने की राह पकड़ ली. वे गदर पार्टी के सदस्य बन गए और अपनी ही पार्टी आजाद पार्टी के जरिए भारतीयों को आजादी की जंग में शामिल करने लगे। इस दौरान उनकी मुलाकात भगत सिंह से हुई। वे भगत सिंह की विचारधारा और राजनैतिक नजरिए से बहुत प्रभावित हुए। श्रद्धांजलि देने वालों में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल, मनोज कुमार कांबोज, विजय कुमार, जगदीश कंबोज, नरेंद्र सिंह नेगी, सुंदर लोधी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य मंत्री ने किया यूपी के मेडिकल व सहकारी संस्थानों का भ्रमण, महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा सुविधाओं की ली जानकारी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!