उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

(SDM college doiwala) लंबे समय से परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से विद्यार्थियों का भविष्य अधर में

Listen to this article

वर्षों से परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने पर एनएसयूआई ने जताई नाराजगी

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल महाविद्यालय डोईवाला के छात्र-छात्राओं के लंबे समय से परीक्षा परिणाम रुके हुए हैं।

जिसकी वजह से छात्र-छात्राएं किसी भी विभाग का फॉर्म भरने में असमर्थ हैं। और विद्यार्थी दूसरे कॉलेज में प्रवेश भी नहीं ले पा रहे हैं। इस विषय में एनएसयूआई डोईवाला इकाई द्वारा सैकड़ों बार प्राचार्य को ज्ञापन द्वारा अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन कॉलेज या यूनिवर्सिटी द्वारा कोई भी परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं। कई छात्रों के 2 वर्ष से अधिक हो चुके हैं। लेकिन अभी तक उनके 6 सेमेस्टर व 5 सेमेस्टर का परिणाम घोषित नहीं हुआ है।

एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने कहा कॉलेज प्राचार्य छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। और हर बार छात्रों को झूठे आश्वासन देकर घर भेज दिया जाता है। नगर अध्यक्ष आरिफ अली ने कहा कॉलेज व यूनिवर्सिटी परिणाम जल्द से जल्द घोषित नहीं करती तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। ज्ञापन देने वाले सावन राठौर, आरिफ अली, अंशुमान रतूड़ी, मंजीत, मन्नी, हरमन कौर, राहुल, रोहित छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।

डोईवाला फोटो1: परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर प्राचार्य से मिलता एनएसयूआई संगठन

ये भी पढ़ें:  भ्रष्टाचार पर सख्त धामी, विजिलेंस शिकायतों पर देगी नियमित रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!