उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
एसडीएम कॉलेज डोईवाला में प्राचार्य ने किया अनुशिक्षण (कोचिंग) ईकाई का औचक निरीक्षण

डोईवाला। एसडीएम कॉलेज डोईवाला की अनु०जाति अनुशिक्षण (कोचिंग) ईकाई का महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० डी० सी० नैनवाल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
और द्दात्र द्दात्राओं केअध्ययन रुचियों के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी। महाविद्यालय में कोचिंग कक्षाओं का दिसम्बर माह से संचालन हो रहा है। जिसमें जनवरी माह तक ऑनलाइन मोड द्वारा कक्षाओं का संचालन किया गया।
और 1 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। कोंचिग समन्वयक डा० राखी पंचोला के अनुसार विभिन्न विषय विशेषज्ञों की सहायता से कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। कक्षा “सामान्य भूगोल” विषय विशेषज्ञ जसप्रीतकौर द्वारा ली जा रही थी।
निरीक्षण में महाविधालय नैक प्रभारी डा० डीएन तिवाड़ी भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी द्दात्र द्दात्राओं का उत्साह वर्धन किया। वरिष्ठ छात्र अर्चित गौतम, अर्जुन सजवाण, अजय कुंमार, विनीता, ममता, अनीता ने कोचिंग को लाभप्रद बताया।