उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनपर्यटनमौसमविदेशस्वास्थ्य और शिक्षा

SDRF Jolly Grant की यह महिला आरक्षी अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट क्लीमेंजारो फतह करने रवाना हुई

माउंट क्लीमेंजारो फतह करने निकली SDRF आरक्षी प्रीति मल्ल

Jolly Grant. एसडीआरएफ जौलीग्रांट में महिला आरक्षी प्रीति मल्ल अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट क्लीमेंजारो फतह करने को रवाना हुई।

एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा द्वारा पुलिस प्रतीक चिन्ह देकर प्रीति मल्ल को रवाना किया गया। मुख्यालय जॉलीग्रांट से महिला आरक्षी प्रीति मल्ल को अफ्रीका महाद्वीप के तंजानिया में स्थित सबसे ऊंची चोटी, माउंट क्लीमेंजारो (5895 मीटर) को फतह करने के लिए महिला आरक्षी प्रीति मल्ल, विगत वर्ष माह सितबंर में एसडीआरएफ द्वारा आयोजित माउंट गंगोत्री एक्सपीडिशन का हिस्सा रही थी।

इससे पूर्व भी इनके द्वारा डीकेडी का आरोहण किया जा चुका है। माउंट गंगोत्री फतह करने के बाद प्रीति ने अब साउथ अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट क्लीमेंजारो को आरोहण के लिए चुना है।

एसडीआरएफ सेनानायक ने कहा कि ही एक दिन पहले ही रविवार को एसडीआरएफ आरक्षी राजेन्द्र नाथ ने माउंट किलमन्जारो को फतह कर सभी को गौरवनवित किया है। और अब सोमवार को महिला आरक्षी द्वारा विदेशी धरती पर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आगाज़ कर दिया है।

फ्लैग ऑफ सेरेमनी में उपसेनानायक मिथिलेश कुमार, सहायक सेनानायक प्रकाश देवली, कमल सिंह पंवार, निरीक्षक राजीव रावत, प्रमोद रावत, ललिता नेगी, उप-निरीक्षक पूनम शाह, बलबीर राणा, विजय रयाल, नीरज शर्मा, सहायक उप- निरीक्षक आलोक चंद आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा के नगरा तराई में किया मतदान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!