डोईवाला कॉलेज के डॉ रावत श्री देव सुमन विवि बादशाहीथौल के नए परीक्षा नियंत्रक नियुक्त

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के प्राणि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ महावीर सिंह रावत श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल चम्बा टिहरी के नए परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किए गए हैं।
डॉ रावत विगत 8 वर्षों से डोईवाला महाविद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इससे पूर्व वह 15 वर्षों तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में कार्यरत रहे। शासन ने डॉ महावीर सिंह रावत को ज्वाइन करने के दिन से 1 साल के लिए श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया है। शासन ने उनसे 1 सप्ताह के भीतर कॉलेज से कार्य मुक्त होकर नई जिम्मेदारी संभालने की अपेक्षा की है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक पद पर डॉ रावत की तैनाती से उच्च शिक्षा के प्राध्यापकों में खुशी का माहौल है। शासकीय कार्यों में अनुशासन प्रिय और छात्र हितों को अपनी प्राथमिकता मानने वाले डॉ रावत की इस पद पर ताजपोशी से विश्वविद्यालय में परीक्षा से संबंधित कार्यों के संपादन में गति प्राप्त होगी।