25.65 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तार
डोईवाला। हिमालयन अस्पताल के पुराने गेट के पास से पुलिस ने एक आरोपी को 25.65 ग्राम अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी के विरुद्ध 8/21 NDPS act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है,अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया गया।
आरोपी का नाम अमित सिंह (22) पुत्र कृपाल सिंह निवासी अठूरवाला, जॉलीग्रांट डोईवाला बताया गया है। बरामद स्मैक की कीमत 1’25’०००₹ बताई गई है।