जॉलीग्रांट-कालुवाला सिंचाई संकट दूर करने को मौके पर पहुंची अधिकारियों की टीम


डोईवाला। जौलीग्रांट सरकारी नहर में सिंचाई के संकट को देखते हुए आज जिलाधिकारी के निर्देश पर सिंचाई विभाग के व नलकूप विभाग अधिकारियों ने इस नहर के हेड का मौके पर निरीक्षण किया।

नहर हेड पर अवर अभियंता और ठेकेदार को कार्य करने का निर्देश दिया गया। मंगलवार को किसानों द्वारा जिलाधिकारी देहरादून के यहां जाकर कालूवाला व जौलीग्रांट में लगभग 1500 बीघा भूमि पर सिंचाई के संकट को देखते हुए किसानों ने गुहार लगाई थी। जिसके बाद अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर काम शुरू करवाया।

मौके पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी उनियाल, सहायक अभियंता खुशवंत सिंह चौहान, अवर अभियंता आशीष यादव, व नलकूप विभाग से सहायक अभियंता एसएस चौहान सहित गन्ना विकास सहकारी समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल,
कालू वाला के प्रधान पंकज रावत, सभासद नरेश मनवाल, जोगेंद्र पाल, सुधीर रावत, आशीष मनवाल, जय प्रकाश पाल, राधेश्याम वर्मा, देवेंद्र सिंह, अनूप सोलंकी आदि किसान उपस्थित रहे।

