उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
थानों वन रेंज में चलाया स्वच्छता अभियान

डोईवाला। मातृभूमि सेवा संगठन और वन विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान में भुइंया मंदिर से लेकर सैन चौकी तक सड़क के दोनों ओर साफ-सफाई की गई। इस अभियान में संगठन के लगभग 80 लोग शामिल रहे। संगठन द्वारा पर्यावरण वन क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया गया। साथ ही लोगों से कचरा फेंकने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताकर जागरूक किया गया।
लोगों को मॉस्क पहनने और उचित दूरी बनाकर रखने की भी अपील की गई। मौके पर रेंजर नत्थी लाल डोभाल, अमित चौहान, अमित कुकरेती, महेश कोठारी, राहुल तिवारी मनीष तिवारी सुमन तिवारी जगबीर नेगी अनुज तिवारी अमित कुकरेती अशोक तिवारी, दुर्गा प्रसाद कोटनाला, जगदीश ग्रामीण, गिरीश तिवारी, योगेश कोठारी, पवन मनवाल, अंशुल, आशीष रावत, बादल, विकास रावत आदि मौजूद रहे।