
तहसील दिवस पर कुल 85 समस्याएं हुई पंजीकृत
देहरादून। तहसील दिवस पर डोईवाला के ब्लॉक सभागार में जिलाधिकारी ने लोगों और जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी।
डोईवाला के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन और आवारा पशुओं द्वारा फसलें बर्बाद करने के समस्याएं प्रमुख रही। अजय सैनी ने डीएम के सामने कहा कि डोईवाला में दिन और रात अवैध खनन जोरों पर हो रहा है। जिस पर डीएम ने पुलिस, वन, राजस्व और खनन विभाग को अवैध खनन रोकने पर निर्देश देते कहा कि वो इस पर सख्त एक्शन लेंगे। सैनी ने सीएचसी डोईवाला में अल्ट्रासाउंड न होने और रैबिज के टीके उपलब्ध नहीं होने की समस्या भी उठाई। कालूवाला प्रधान पंकज रावत ने आवारा पशुओं और उनके यहां जर्जर पड़े प्राथमिक विद्यालय भवन को ग्राम सभा को सौंपने की मांग रखी। सभासद राजेश भट्ट ने जोगियाणा, कंडल, खांड और बागी में क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों के मरम्मत की मांग रखी।
प्रियंका मनवाल ने वार्ड छह के 12 नंबर नलकूप की गूलों की मरम्मत और पुननिर्माण, सभासद संदीप नेगी, हिमांशु राणा, प्रियंका मनवाल ने समाज कल्याण कार्यालय डोईवाला में कंप्यूटर लगाने व स्टॉफ बढाने की मांग, आवारा पशुओं से निजात, विजय बक्शी ने डोईवाला में शहीद स्मारक बनाने, मनीष धीमान ने वार्ड में हुए विकास कार्यो की आड में अनियमितताओं की जांच, लक्ष्मी कौशल ने केशवपुरी के लोगों को हाईकोर्ट द्वारा दिए नोटिस आदि की समस्याएं रखी। जिलाधिकारी ने सभी की समस्याओं को ध्यान से सुनकर संबधित अधिकारियों को निदान के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी सी रविशंकर, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, डीडीओ पीके पांडे, सीडीओ जीएस रावत, एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान और संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।