
डोईवाला। द होराइजन स्कूल जौलीग्रांट में शनिवार को तृतीय दिव्यांग 2020 – 2021 खेल महोत्सव मनाया गया।
जिसमें “मुझे ऊंचा उड़ने दो , मेरी अपनी इच्छाओं से, मुझे अपनी इच्छाओं में मत बांधो” विषय के अंतर्गत होराइजन स्कूल की किरण, अरुणिमा संस्था देहरादून के 30 से 40 दिव्यांग व सामान्य बच्चों ने इस खेल कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विशेष बच्चों (दिव्यांग) को सामान्य बच्चों के साथ जोड़ना व समायोजित रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ होराइजन स्कूल के डायरेक्टर कैप्टन एके शर्मा और अरुणिमा संस्था की डायरेक्टर अपर्णा दास ने दीप प्रज्वलित करके किया। कैप्टन शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम होराइजन स्कूल में हर साल फरवरी माह में आयोजित कराया जाता है। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को इनकी दिशा दिखाना और इन्हें मुख्यधारा में लाकर के भविष्य में चलना सिखाना है।
कार्यक्रम में 100 मीटर रिले रेस , 80 मीटर बांधा रेस, म्यूजिकल चेयर , आर्ट कॉर्नर, टैटू कॉर्नर और रस्सी द्वारा छल्ले खींचने वाला खेल में बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ड्रैगन बॉल खेल आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा। खेल में प्रथम द्वितीय व तृतीय का आकलन नहीं किया गया। इनका प्रतिभाग करना ही सफलता का निर्धारण था। सभी दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया गया।
खेल आयोजन का संचालन कक्षा 11 के छात्र राहुल पाल और रिद्धि शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में होराइजन स्कूल की प्रधानाध्यापिका नम्रता शर्मा, बलविंदर कौर, संदीप शेख, राज सिंह , संदीप मेहता , प्रीति चौहान, तरुणा नेगी , भारत चौहान , गीता सूद, मधु यादव, विकास गुप्ता , आरती आदि मौजूद रहे।