उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

27 सितंबर भारत बंद के लिए डोईवाला में व्यापारियों से मांगा सर्मथन

डोईवाला। संयुक्त किसान मोर्चे ने 27 सितंबर भारत बंद के सर्मथन में बैठक आयोजित कर व्यापारियों से सर्मथन मांगा।

डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा गन्ना समिति कार्यालय में भारत बंद के संबंध में बैठक आहूत करने के साथ डोईवाला बाजार में भ्रमण कर व्यापारियों से बंद को सफल बनाने की अपील की गई । बैठक की अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष ताजेंद्र सिंह द्वारा की गई। उन्होने व्यापारियों से बंद को सफल बनाने के लिए अपील की। दलजीत सिंह व गुरदीप सिंह ने कहा कि डोईवाला का 90 प्रतिशत व्यापारी किसान है। उनसे अनुरोध है कि वह तीन काले कानूनों के विरोध में किसानों का समर्थन करें। पूर्व प्रधान उमेद बोरा व हरेंद्र बालियान ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर डोईवाला चौक पर धरना दिया जाएगा।

किसान नेता सुरेंदर सिंह खालसा व मोहित उनियाल ने कहा कि देश में हिटलर शाही सरकार है। जो किसान विरोधी है। संयुक्त मोर्चे द्वारा इस सरकार को जगाने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम में तेजेंदर सिंह, दलजीत सिंह, गुरदीप सिंह, हरेंद्र बालियान, रणवीर चौहान, इंदरजीत सिंह, बलबीर सिंह, सुरेंदर सिंह, खालसा, प्रिंस पाब्ला, जसविंदर, कमल अरोरा, परमिंदर सिंह, शुभम काम्बोज, गुरदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड से चौंकाने वाले आयेंगे लोकसभा चुनाव नतीजे : राजीव महर्षि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!