

देहरादून। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव सिंह और डोईवाला विधानसभा के प्रभारी मदन मोहन शर्मा की मौजूदगी में डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक वह नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक आहूत की गई।

बैठक में विस्तृत रूप से 2022 विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी पर चर्चा की गई। और विभिन्न कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों को सक्रिय करने पर चर्चा की गई। साथ ही ब्लॉक नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को हर बूथ की लिस्ट दी गई। ताकि यह देखा जा सके कि कांग्रेस समर्थित परिवारों के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है या नहीं और जो नाम छूटे हुए उन्हें आने वाले समय में दर्ज कराया जाए।

और हर बूथ पर एक कमेटी तैयार करी जाए बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करेगी। उस कमेटी में उस बूथ का वरिष्ठ नेता युवा महिला कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाना है। गौरव सिंह ने कहा कि अब जो ब्लॉक की मासिक बैठक होनी है वह 5 तारीख से पहले हो जानी चाहिए जिससे कि जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक से पहले ब्लॉक कमेटी की बैठक में रखे गए प्रस्ताव पर चर्चा भी हो सके।
बैठक में लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर बिष्ट डुबाना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित नेगी कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत सिंह फोटो नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजवीर खत्री शामिल हुए

