उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

अस्पताल को लेकर यूकेडी करेगी भाजपा-कांग्रेस की बुद्धि शुद्धि को यज्ञ

Listen to this article

डोईवाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला का अनुबंध निरस्त कराने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने भाजपा और कांग्रेस का बुद्धि शुद्धि यज्ञ करने का ऐलान किया है।

पिछले 20 दिनों से डोईवाला अस्पताल का अनुबंध निरस्त कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे उत्तराखंड क्रांति दल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को अस्पताल की बदहाली के लिए जिम्मेदार बताते हुए यह ऐलान किया। उत्तराखंड क्रांति दल के विधानसभा प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में अस्पताल के उच्चीकरण के लिए आए 8 करोड़ 42 लाख वापस कर दिए तथा भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस अस्पताल को हिमालयन हॉस्पिटल के पास गिरवी रख दिया।

उन्होंने कहा कि जब इस अस्पताल के उच्चीकरण के लिए आया बजट कांग्रेस सरकार ने वापस किया तब कांग्रेस का संगठन चुप्पी साधे हुए था और जब भाजपा सरकार ने इस अस्पताल को हिमालयन अस्पताल के पास एग्रीमेंट किया तो फिर भाजपा का संगठन भी चुप्पी साध गया। यहां तक कि इसके विरोध का दिखावा करने वाले लोग भी बाद में आंदोलन को अधूरा छोड़ गए। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने बताया कि कल भाजपा और कांग्रेस का बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया जाएगा। वही आंदोलन के 21 वे दिन उत्तराखंड क्रांति दल का आंदोलन जारी रहा। उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल के आमरण अनशन का आज तीसरा दिन था।

गौरतलब है कि इससे पहले अनशन पर बैठे केंद्रपाल सिंह तोपवाल और गिरधारी लाल नैथानी को अनशन से जबरन प्रशासन ने उठा लिया था। धरने पर ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी मोहन सिंह असवाल, जिला संगठन मंत्री दिनेश सेमवाल मदन मोहन बिजलवान, गणेश प्रसाद ,दीप नारायण पांडे, महेंद्र सिंह, रघुनंदन प्रकाश, विनय बहुगुणा, दीपक बहुगुणा, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड उपाध्यक्ष सावन गुरंग, संजय सहगल, बलवीर सिंह रावत, डॉ सोनी, नीरज बुटोला, राकेश तोपवाल, रमेश तोपवाल, हर्ष रावत, दीप नाथ आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

ये भी पढ़ें:  फिर एक्शन मोड में स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार, नैनीताल जिला अस्पताल में अव्यस्थाओं पर लगाई अधिकारियों को फटकार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!