आयुष्मान कार्ड में अस्पताल कर रहे मनमानी: यूकेडी

डोईवाला। उत्तराखंड क्रांति दल की टीम ने माजरीग्रांट ग्रामसभा, पाल मोहल्ला पंचायती मंदिर में जनता की समस्याओं को सुना।
और लोगों को आश्वस्त किया कि जनता की जो भी मूलभूत समस्याएं होंगी उनके लिए यूकेडी उनके साथ खड़े रहेगा। यूकेडी नेताओं ने कहा कि माजरीग्रांट सभा में काफी युवाओं ने उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ली है। दल के केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोपवाल और अवतार सिंह बिष्ट के नेतृत्व में युवाओं ने यूकेडी की सदस्या ली।
बैठक में कहा गया कि लोक निर्माण विभाग सड़क का चौड़ीकरण लोगों की व्यक्तिगत भूमि को बिना मुआवजे के ही अधिग्रहित करने की तैयारी कर रहा है। शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अस्पतालों अपनी मनमानी कर रहे हैं। जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बैठक में सुखपाल, अशोक पाल, मयंक पाल, रितिक पाल, अंकित पाल, मनोज पाल, सुनील, भानु पाल, सोहन सिंह ,छत्रपाल सिंह, सुशील पाल, ज्ञानू देवी, लक्ष्मी देवी, लीला देवी, शीला, वेद प्रकाश पाल, अवतार सिंह बिष्ट, प्रमोद डोभाल, अंकित घिल्डियाल, केंद्र पाल सिंह तोपवाल, रणवीर सिंह बिष्ट, मुकेश उनियाल, शुभम पाल, नितिन पाल आदि शामिल रहे।