

देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सूर्य की पहली किरण के साथ ही सेना ने रेस्क्यू शुरू किया।
सुबह तड़के ही वायु सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। कुछ देर इस चिनूक हेलीकॉप्टर में चमोली के लिए उड़ान भरी।
साथ ही सेना के और तीन एमकेआई 17 हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट से चमोली के लिए रवाना हुए। बता दें कि रविवार की सुबह लगभग 10:30 बजे जोशीमठ में ग्लेशियर फटने से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। एसडीआरएफ रेस्क्यू कर 7 शव बरामद कर चुकी है।
वही 170 के लगभग अभी भी लोग लापता बताए जा रहे हैं। जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर रविवार देर रात तक सेना के विमान आवाजाही करते रहे।
आज सुबह तड़के सूर्य की पहली किरण के साथ ही चिनूक सहित कुल चार हेलीकॉप्टरों ने जोशीमठ के लिए उड़ान भरी। एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ और भारतीय सेना के जवान रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।


