अपराधउत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेहरादून

रानीपोखरी: “300 पेटी चण्डीगढ ब्रांड’ की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पकड़ी गई शराब की कीमत साढ़े सात लाख

डोईवाला। नशे के खिलाफ कार्यवाई करते हुए रानीपोखरी पुलिस ने 300 पेटी चण्डीगढ ब्रांड की अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक शराब की बडी खेप चण्डीगढ हरियाणा से गढवाल के विभिन्न इलाको मे जाने वाली है। जिसकी धरपकड हेतु एक टीम मनइच्छा मन्दिर मार्ग नरेन्द्र नगर बाईपास तिराहा मे सुबह से नियुक्त कर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की गई । जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा एक ट्रक EICHER जिसमे वाहन सं0 UP75 AT5886 को चैकिंग के दौरान पकडा गया। जिसमे चालक गोविन्द गुप्ता व अन्य व्यक्ति हरमीत सिहं बैठा था।

वाहन की तलाशी लेने पर वाहन मे 300 पेटी कुल 3600 बोतल अवैध टैंगो मसालेदार देशी शराब चण्डीगढ मार्का बरामद हुई । वाहन चालक से वाहन के दस्तावेज तलब करने पर वाहन की नम्बर प्लेट UP75AT5886 गलत पायी गय़ी। चालक गोविन्द गुप्ता व हरमीत सिहं से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पकडे जाने के डर से पुलिस को चकमा देने के लिये रास्ते मे बदल बदल कर नम्बर प्लेट प्रयोग की जाती है

पकड़े गए वाहन का सही नम्बर UP16T7046 है। वाहन मे अलग-अलग नम्बरों की नम्बर प्लेट व खाली नम्बर प्लेट पायी गई । वाहन का चेसिस नं0 व इंजन नं0 को आरोपियों द्वारा खुर्द बुर्द किया गया था । वाहन चालक व हरमीत सिहं द्वारा पुलिस को बताया गया कि चण्डीगढ मे शराब सस्ते दामों मे मिलती है। जिनका गढवाल के पहाडी इलाकों मे अच्छे दाम मिल जाते है। जिस कारण वे अच्छे रूपये के लालच से ये काम करते है तो उक्त दोनो के विरूद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 420/467/468/471 भा0द0वि0 अभियोग पंजीकृत कर मान0 न्यायालय पेश किया जा रहा है । पकड़ी गई शराब की कीमत 7,50,000 रूपये बताई गई है

ये भी पढ़ें:  चुनावों को लेकर सुरक्षा की पूरी तैयारी, DGP ने दिए ये निर्देश..

पुलिस टीम-
1. श्री विरेन्द्र सिहं रावत पुलिस उपाधिक्षक ऋषिकेश
2. थानाध्यक्ष राकेश साह
3. व0उ0नि0 कुन्दन राम
4. उ0नि0 कविन्द्र राणा
5. हे0का0 91 सुरेन्द्र सिहं
6. कानि0 376 अखिलेश
7. कानि0 439 धीरेन्द्र यादव
8. कानि0 478 अनिरूद्ध
9. कानि0 आशीष SOG

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button