
Uttarakhand. बारिश-बर्फबारी और शीतलहर चलने के बाद अब मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों के लिए ऑरेंज कलर का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार के दिन सुबह के समय हरिद्वार, उधमसिंह नगर आदि जिलों के कुछ क्षेत्रों में कोहरा पड़ने की संभावनाएं जताई गई हैं। मौसम विभाग ने तीनों दिनों के लिए ऑरेंज कलर का अलर्ट जारी किया है। जबकि शुक्रवार के लिए हरिद्वार और उधम सिंह नगर के लिए यलो कलर का अलर्ट जारी किया गया है।
एयरपोर्ट पर शाम पांच बजे के आसपास विजुअलिटी काफी कम हो गई। एयरपोर्ट मौसम विभाग ने सोमवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 9.4 डिग्री दर्ज किया।