
डोईवाला। क्रीड़ा भारती डोईवाला ऋषिकेश एवं संगम क्लब कान्हरवाला भानियावाला द्वारा आयोजित शहीद मनजीत सिंह चौहान मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन के पहले सेमीफाइनल में हिमालयन क्लब और यूरी इंटरनेशनलक्लब बिजनौर के बीच मैच खेला गया।
जिसमें यूरी इंटरनेशनल ने हिमालयन क्लब को 25,21/25,14 से हराकर फाइनल में जगह बनाई तथा दूसरे सेमीफाइनल में गोयल क्लब ने नाथोर क्लब बिजनौर को 25,21/25,22से हराकर फाइनल में जगह बनाई फाइनल मुकाबले में गोयल क्लब ने यूरी इंटरनेशनल को 25,20/23,25/25, 22/15,11, से हराकर मैच अपने नाम किया,।
इस अवसर विजेता व उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को कोंग्रस कमेटी के जिला अध्यक्ष गौरव चोधरी, पूर्व मुख्यमंत्री ओएसडी धीरेन्द्र सिंह पंवार, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद, विशाल क्षेत्री, हेमा पुरोहित, राजन गोयल, राजबीर खत्री ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मौके पर पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, भारत भूषण पेले, भगत सिंह राणा, सुनील शर्मा, बीपी शर्मा, आनंद सिंह राणा, सेन सिंह पंवार, गगन गोयल, सतीश सेमवाल, देवेन्द्र पुंडीर, बिजेंद्र सिंह नेगी, मनोज नौटियाल आदि उपस्थित रहे।