उत्तराखंडखेलदेहरादूनराजनीति

शहीद मनजीत सिंह चौहान, मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता: संगम क्लब ने ऋषिकेश बनखंडी को हराया

Listen to this article

वॉलीबाल प्रतियोगिता में संगम क्लब ने ऋषिकेश बनखंडी को हराया

डोईवाला। संगम क्लब कान्हरवाला, भानियावाला और क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित शहीद मनजीत सिंह चौहान, मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रीडा भारती अध्यक्ष अरूण सूद, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल, ललित जोशी, मोहित उनियाल द्वारा शहीद के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। शहीदो को श्रद्धांजलि और शहीद परिजनों को शॉल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में संगम क्लब कान्हरवाला ने ऋषिकेश बनखंडी को 21,16 /21,10 से पराजित किया। दूसरे मैच में काली मिट्टी ने रेशम माजरी को 21,13 /22,20 से पराजित किया। तीसरे मैच में चौहान क्लब रानीपोखरी ने आर्मी क्लब रानीपोखरी को 21,20 व 22,21 से पराजित किया।

संचालन क्रीड़ा भारती के जिला संयोजक, पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी ने किया। इस अवसर पर शहीद की माता कमला देवी, शहीद की पत्नी शीला देवी, पूर्व प्रधान नीलम नेगी, रीता नेगी, सावित्री देवी,

शशी लखेडा, अनुराग गोयल, विशाल छेत्री, दीपक चौहान, यशपाल चौहान, निखिल नेगी, निहाल फरासी, मनीष यादव, राहुल सैनी, नवीन जोशी, अमित कुमार, अवतार सिंह, डॉ बलजीत सिंह सोड़ी, सुन्दर लोधी, अमित सैनी, पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  लम्बी अवधि से गायब शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्तिः डॉ. धन सिंह रावत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!