
पहले मुकाबले में संगम क्लब ने बिष्ट ब्रदर्श कल्ब को हराया
डोईवाला। कांडरवाला में पंचम शहीद मंजीत सिंह चौहान मैमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
प्रथम मुकाबले में संगम क्लब भानियावाला ने 25-18, 18-21 से हरा दिया। दूसरे मुकाबले में शिवॉय क्लब सहारनपुर ने 25-15, 25-18 से महाराणा प्रताप स्पोर्ट कॉलेज को हराया। तीसरे मुकाबले में संगम क्लब भानियावाला ने आजाद क्लब थानों को 25-15, 15-13 से हराया।
सभासद ईश्वर रौथाण ने कहा कि बुधवार को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इस अवसर पर यशपाल सिंह चौहान, अशोक रावत, मोहित उनियाल, मोहित सैनी, राहुल सैनी, रवि चौहान, प्रकाश कोठारी आदि उपस्थित रहे।
Thanks, I’ve just been looking for info approximately this subject for ages and yours is the best I have found out till now. However, what in regards to the bottom line? Are you certain in regards to the supply?