

25 फरवरी की रात क्षेत्र में हुई थी भारी ओलावृष्टि

डोईवाला। क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि के नुकसान की रिपोट्र कृर्षि विभाग ने शासन को भेज दी है।
लेकिन इस बात की काफी कम संभावनाएं हैं कि किसानों को नुकसान का मुआवजा मिल सकेगा। क्योंकि क्षेत्र में कुछ ही स्थानों पर ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि से रानीपोखरी, जौलीग्रांट, श्यामपुर और दूसरे क्षेत्रों में गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। जिसकी रिपोर्ट कृर्षि विभाग ने शासन को भेज दी है। 25 फरवरी की रात हुई ओलावृष्टि से क्षेत्र में गेहूं, ब्याज, लहसून, आम आदि की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। कृर्षि विभाग ने भानियावाला में साढे छह हेक्टयर, श्यामपुर में साढे पांच हेक्टयर और जौलीग्रांट के बागी में हुए नुकसान आदि के नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेजी है।

खासकर गेहूं की फसल की बालियां ओलावृष्टि से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कोठारी मोहल्ले, जौलीग्रांट के पास स्थित वार्ड नंबर सात के बागी गांव में 24 से अधिक किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि ओलावृष्टि से किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। इसलिए किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए। नरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि रानीपोखरी में भी किसानों की फसलों को ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचा है।
इन्होंने कहा
ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। श्यामपुर, जौलीग्रांट भानियावाला आदि स्थानों पर नुकसान हुआ है। इंदू गोदियाल, कृषि अधिकारी डोईवाला।

