
खराब मौसम के कारण शुक्रवार शाम हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित
Dehradun. शुक्रवार को खराब मौसम के कारण एक फ्लाइट एयरपोर्ट के आसमान से बैरंग वापस लौट गई। जबकि शाम की अन्य फ्लाइटों का समय बदल दिया गया।
शुक्रवार सुबह से ही मौसम खराब रहा। शाम को मौसम और अधिक खराब हो गया। जिस कारण एयरपोर्ट पर हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। शाम साढे पांच बजे के लगभग दिल्ली से एयरपोर्ट के आसमान में पहुंची इंडिगो की फ्लाइट बिना लैंडिंग के ही आसमान से वापस लौट गई। जिसके बाद शाम सात बजे एयरपोर्ट पहुंचने वाली स्पाइसजेट की उड़ान का समय बदलकर रात साढे दस बजे कर दिया गया। एयरपोर्ट शाम साढे पांच बजे पहुंचने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट भी एयरपोर्ट नहीं पहुंच सकी।
शाम आठ बजे एयरपोर्ट पहुंचने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट भी निधारित समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच सकी। जिस कारण खराब मौसम के कारण एयरपोर्ट पर हवाई यातायात प्रभावित हुआ। खबर लिखे जाने तक एयरपोर्ट पर हवाई यात्री विभिन्न स्थानों को जाने के लिए इंतजार करते रहे। मौसम विभाग ने पहले ही शुक्रवार को खराब मौसम और भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।