
देहरादून। मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में बारिश, बर्फबारी और सुबह के वक्त हल्का कोहरा पड़ने की संभावनाएं जताई हैं।
पिछले कुछ दिनों से आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। धूप भी आंख मिचौली कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ के ऊंचाई वालों क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं हैं। शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
शनिवार के दिन राज्य के हरिद्वार और उधमसिंह नगर आदि जिलों में सुबह के वक्त हल्का कोहरा पड़ने का अनुमान जताया गया है।