
उत्तराखंड। शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
खासकर शुक्रवार को प्रदेश के देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश में शुक्रवार को ही कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। बारिश व ओलावृष्टि के दौरान तीस से लेकर चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
जबकि तीन हजार मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। बृहस्पतिवार की शाम या रात्री को प्रदेश में कुछ स्थानों में ओलावृष्टि, बारिश या तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है। इसके लिए मौसम विभाग ने यलो कलर का अलर्ट जारी किया है।
शनिवार को भी मौसम खराब रहेगा। और प्रदेश के अनेकों स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ हो सकती है। तीन हजार मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान जताया गया है।