उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेहरादूनमौसम
प्रदेश के इन जिलों में घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी, बारिश की भी संभावनाएं

देहरादून। मंगलवार और बुधवार की बारिश के बाद अभी भी मौसम सामान्य होने की संभावनाएं कम ही हैं।
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार के लिए हरिद्यार व उधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार आगे फिर बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। बृहस्पतिवार को मौसम साफ रहने लेकिन शुक्रवार को प्रदेश में फिर हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। एयरपोर्ट मौसम विभाग ने बुधवार सुबह साढे आठ बजे तक कुल 13.8 एमएम वर्षा दर्ज की है। इस माह अब तक 16.8 एमएम से भी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।