

Doiwala. ग्राम पंचायत सिमलास ग्रांट में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून के माध्यम से आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्य प्रशिक्षक एमएस सोहेल ने कहा कि विजन 2020 के तहत युवक मंगल और महिला मंगल दलों से जुड़े लोगों को पांच दिनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे राहत एवं बचाव कार्यो में मदद मिलेगी। कहा कि भूकंप, बाढ़ या अन्य आपदा जैसी स्थिति में पुलिस, एसडीआरएफ या बचाव टीम के आने तक प्रथम रिस्पांस टीम के रूप में आम लोगों को तैयार किया जा रहा है। जिससे वो प्राथमिक कार्य करके ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचा सकें।

फिलहाल ये कार्यक्रम गांवों में चलाए जा रहे हैं। जल्द ही नगर पालिका, नगर पंचायतों और अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिससे अधिक लोगों को इसका लाभ मिलेगा। प्रशिक्षक अरूण राणा ने भी विचार रखे। इस अवसर पर भगवान सिह, नारायण सिह, जमना कार्की, करन बोरा, बसंती देवी, उमेद बोरा, विजय सिह कार्की, पृथ्वी सिह नेगी, दिनेश सिह, सुषमा बोरा मौजूद रहे।

