उत्तराखंड। मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस सीजन में
यह पहली बार है जब उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड
अलर्ट जारी किया गया है। जिसको देखते हुए देहरादून प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी
स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं। इसी के साथ कई अन्य जिलों
में भी जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग
के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं।
जिस कारण कई इलाकों में भूस्खलन का खतरा पैदा हो सकता है। वही गरज चमक के
साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावनाएं है। इसलिए लोगों को अधिक सतर्क
रहने की सलाह दी गई है। इसलिए पहाड़ पर यात्रा करने, खासकर चार धाम यात्रा पर जाने
वाले श्रद्धालुओं को अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी नदी
नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सावधान किया गया है।
Back to top button
error: Content is protected !!