उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराज्य

अपनी संस्कृति और परंपरा को अपनाकर परिवारों को विघटन से बचाएं

डोईवाला। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटी भानियावाला मे परिवार प्रबोधन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह रमोला, प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष जगत सिंह असवाल, डोईवाला खण्ड के खंड संखचालक राजेंद्र प्रसाद बडोनी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान महिताब सिंह गुसाईं ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने आगन्तुक अभिभावकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में परिवार विघटित हो रहे हैं,

भावी पीढ़ी अपनी संस्कृति परम्पराओं को नहीं समझती। माता पिता का दायित्व है कि वे अपने बच्चों में संस्कार डालें।

पाश्चात्य संस्कृति का विरोध करें, अपनी परम्परायें संस्कृति के अभाव में बालक का विकास नहीं हो पायेगा।

जगत सिंह असवाल ने भी परिवार प्रबोधन कार्यक्रम में परिवार को कैसे हम अच्छी शिक्षा प्रदान करें को सभी आगतुंग अभिभावकों के मध्य रखा।

कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश डोभाल  द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें:  एक हजार अतिथि शिक्षकों की होगी भर्ती, पर्वतीय व दुर्गम श्रेणी के विद्यालयों में होंगे तैनात

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!